Breaking News

Ghaziabad News सुशासन सप्ताह समारोह के समापन के मौके पर विकास भवन में कार्यक्रम

Ghaziabad News गाजियाबाद(25 दिसंबर2024) भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी के अवसर पर बुधवार को

दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप व गाजियाबाद सदर विधायक संजीव शर्मा मौजूद थे। अतिथियों ने  अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाते हुए उन्हें नमन किया । जिसके बाद लोक भवन लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।

इस प्रोग्राम में बोलते हुए नरेंद्र कश्यप ने  कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी दूरगामी सोच रखने वाले ​महापुरूष थे। वे भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होने यूनाइटेड स्टेट में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी में भाषण दिया और हिन्दी भाषा का मान बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होने भारत में परमाणु परीक्षण करायें, कारगिल के युद्ध के दौरान भी वे प्रधानमंत्री रहे, जिनके निर्देशन के चलते हमारे जवानों ने युद्ध भी जीता। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोदिवस पर 19 से 25 तक सुशासन सप्ताह चलाया गया जिसका आज अंतिम दिन है। सुशासन सप्ताह के मौके  पर विभिन्न कार्यक्रम कराये गये। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि हम पार्थियों, लाभार्थियों और शिकायतकर्ताओं तक पहुंचे और उनकी समस्या का निराकरण करायें।

कार्यक्रम के दौरान   प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये ।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन परिचय व उनकी कविताएं सुनाई । कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूनम शर्मा ने किया ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *