Breaking News

Nagar Nigam news शहर के विकास के लिए महापौर व नगर आयुक्त की कार्य योजना तैयार

Nagar Nigam news गाजियाबाद(23 दिसंबर 2024)नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व सभी विभागीय अधिकारियों ने शहर के विकास को लेकर कार्य योजना तैयार की है।

गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं जनवरी माह में अमल में लाने की योजना अधिकारियों ने तैयार की है जिसमें शासन से पास हुए प्रोजेक्ट को भी शीघ्र अति शीघ्र शुरु करने के लिए नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए जिसमें बायोडायवर्सिटी पार्क तथा खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान पर मुख्य तौर से चर्चा हुई इसी सिलसिले में मल्टीलेवल पार्किंग में दूसरे निगम के प्रोजेक्ट्स को जनवरी माह में शुरु करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

इंदिरापुरम की वार्डों में विकास कार्यों को रफ्तार देने की योजना बनाते हुए महापौर सुनीता दयाल द्वारा अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसमें इंदिरापुरम के वार्डों में पार्कों की व्यवस्था साथ ही साथ निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने के लिए कहा गया महापौर द्वारा सभी निगम अधिकारियों को 10 दिन के अंदर ही मंगाई गई निवदाओं की कार्यवाही पूरा करते हुए विकास कार्य शुरु करने के लिए कहा गया।

गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर के विकास के लिए कार्य कर रहा है महापौर तथा नगर आयुक्त के कमाण्ड में शहर हित में विकास को रफ्तार दी जा रही है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम शासन की योजनाओं को अमल में लाने के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है इंदिरापुरम के क्षेत्र में टैक्स कलेक्शन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए भी नगर आयुक्त ने टीम को निर्देश दिए गए अन्य क्षेत्रों में भी टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई, क्षेत्रीय पार्षदों के अलावा सामाजिक संस्थाओं तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से भी समन्वय बनाए रखने के लिए कहा है।

बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त  अवनींद्र कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, जलकल विभाग से कामाख्या प्रसाद आनंद मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *