ghaziabad news गाजियाबाद(17 दिसंबर 2024)मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष परिवहन तोगड़िया ने कहा कि भारत में हिन्दुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय 86 प्रतिशत हिन्दू थे। मगर अब 71 प्रतिशत हैं। ये दर नीचे आ रही है। एक बेहद गंभीर विषय है और अगले 70-80 वर्षों में हिन्दुओं की गंभीर स्थिति हो जाएगी।
प्रवीण तोगड़िया लाजपत नगर के शिव शक्ति विहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश से लगातार हो रहे घुसपैठ को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर जोर देते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून समान नागरिक संहिता और पांच करोड़ बांग्लादेशियों को वापस भेजने की मांग को दोहराया।
उन्होंने कहा कि हिंदू अगर घटेंगे तो निश्चित तौर पर काटेंगे ही उन्होंने कहा कि हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा चाहिए।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुस्लिम बहुमत होता है वहां पर गैर मुस्लिम असुरक्षित रहता है कश्मीर घाटी बांग्लादेश अफगानिस्तान वी पाकिस्तान इसके जीवंत उदाहरण है उन्होंने कहा कि पहले बांग्लादेश में 28 प्रतिशत हिन्दू थे। अत्याचार की वजह से लगातार पलायन के चलते केवल आठ प्रतिशत हिन्दू बचे हैं। वहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए केंद्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इजरायल जैसा 90 लाख की आबादी वाला देश यहूदियों की रक्षा के लिए ईरान, फिलिस्तीन, लेबनन, सीरिया, यमन में मार रहा है। मैं इसी भारत का सपना देख रहा हूं। अब यहां से पांच करोड़ बांग्लादेशियों को खदेड़ने का काम मिलकर करेंगे। जो भी उन्हें अपना बताएगा उनका डीएनए टेस्ट कराएंगे।