Breaking News

Ghaziabad Administration हरनन्दीपुरम मे भूमि ख़रीद के लिए दर निर्धारण के लिए बैठक

Ghaziabad Administration गाजियाबाद(13दिसंबर2024)  नई आवासीय योजना ‘हरनन्दीपुरम’ से आच्छादित गांवों की भूमि खरीद के लिए  दर निर्धारण के बारे में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट में मौजूद सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

जिसमें बताया गया  कि प्राधिकरण के ग्राम मथुरापुर, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निजमोरटा एवं मोरटा में कुल मिलाकर लगभग 520 हे. भूमि पर आवासीय योजना का प्रस्ताव है। इसमें से लगभग 462 हे. भूमि खरीदा जाना है। इस प्रस्तावित योजना के क्षेत्र में प्राधिकरण के पास लगभग 11 हे. जमीन पहले से ही उपलब्ध है। जबकि बाकी ग्राम सभा की जमीन का पुर्नग्रहण किया जाना है। बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने निर्देशित किया कि तहसील और प्राधिकरण की संयुक्त टीमों से योजना से आच्छादित गाटों का सर्वे करा लिया जाये और एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली जाये जिसमें किसी गाटे में अगर कोई परिसम्पत्ति हो तो उसकी सूची तैयार करा ली जाये तथा परिसम्पत्ति का मूल्यांकन सम्बन्धित विभाग से करने के लिए कार्यवाही करा ली जाये। यह भी निर्देशित किया गया कि योजना से आच्छादित भूमि में कितने काश्तकार परिवार शामिल हैं इसके बारे में कार्यालय को  आदेशित किया गया कि पूर्व 6 माह में इस क्षेत्र में निष्पादित विक्रय विलेख की सूची बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जायें। तहसील व प्रशासन से यह अपेक्षा की गई कि योजना से आच्छादित क्षेत्र में भारमुक्त, विवाद रहित, भूमि होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर ली जाये।प्राधिकरण लगभग 20 वर्ष बाद एक नई आवासीय योजना ला रहा है ,इससे क्षेत्र का सुनियोजित विकास सम्भव हो सकेगा तथा आमजन को अथवा इच्छुक व्यक्ति को प्राधिकरण की योजना में भूखण्ड प्राप्त कर आवास बनाने का अवसर मिलेगा।

इस बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष  उपाध्यक्ष अतुल वत्स सहित  अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर जिलाधिकारी (भू.अ.), सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, प्रभारी अर्जन मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *