Nagar Nigam गाजियाबाद(13दिसंबर2024) सड़कों को नगर निगम सीमा क्षेत्र में खाली करने का काम तेजी से चल रहा है जिसमें ग़ैरक़ानूनी रूप से किये हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है वसुंधरा जोन के तहत अभियान चलाया गया इस अभियान में 32000 की वसूली की गई आनंद विहार बस अड्डे से लेकर कौशांबी तथा वैशाली में अभियान चलाया गया विजयनगर जोन के तहत जोनल प्रभारी ने मार्गो को खाली कराया और 20000 की वसूली की गई इसी सीरीज में कवि नगर जोन में कलेक्टरेट रोड कचहरी के बाहर अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया 30000 की वसूली की गईl जोनल प्रभारी की मौजूदगी में गाजियाबाद नगर निगम ने कवि नगर विजयानगर तथा वसुंधरा जोन में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाकर 82000 की वसूली की ।