gda news गाजियाबाद(12 दिसंबर2024) गुरुवार को मोदीनगर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला तथा वहां पर 30000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। यह अभियान जोन 2 के प्रभारी व अपर सचिव पीके सिंह के नेतृत्व में चला। पीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले उन्होंनेप्रवर्तन जोन-2 का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान मोदीनगर क्षेत्र में ग्राम-सीकरी खुर्द, निकट संजीवनी स्टेट कॉलोनी के पास लगभग 10हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग के लिए सड़क पर टाइल्स लगाने का कार्य पूर्व में किया। संजीवनी स्टेट कॉलोनी के पास लगभग 20000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग के लिए सड़क पर टाइल्स लगाने का कार्य पूर्व में किया गया है। दोनों ही जगह पर किये गए अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।ध्वस्तीकरण के दौरान कालोनाईजर/निर्माणकर्ता ने भारी विरोध किया लेकिन पुलिस व प्राधिकरण दस्ते ने सभी को डंडे फटकाकर भगा दिया । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान प्रभारी, प्रवर्तन जोन-2 द्वारा निर्देश दिये कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जायेगा। जन साधारण से अपील की जाकि बिना मानचित्र स्वीकृति के कालोनाइजर की बनायी जा रही अवैध कालोनियों में भूखण्ड/फ्लैट न खरींदे क्योंकि ऐसी अवैध कालोनियों में भवन मानचित्र स्वीकृत नहीं होते हैं। बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन बनाने पर भवन को ध्वस्त किया जा सकता है।