Breaking News

Ghaziabad News वकीलों और वादकारियों को रोकने पर कार्रवाई

Ghaziabad News गाजियाबाद(2दिसंबर2024)अदालत में काम करने के इच्छुक वकीलों और वादकारियों के लिए रुकावट उत्पन्न करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। सुरक्षा दृष्टि के तहत न्यायालय परिसर  में आरएएफ तैनात की गई साथ ही अदालत के गेट पर दो-दो पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं।

सोमवार को आदेश जारी करते हुए प्रभारी अधिकारी नजारत नीरज गौतम ने कहा कि हड़ताल  में विशेष परिस्थितियों के चलते अधिवक्ता अदालतों में उपस्थित होकर कार्य नहीं कर रहे थे। हड़ताल के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है । इस स्थिति से निबटने के लिए न्यायालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पर्याप्त पुलिस बल में वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरे सहित तैनात किए गए हैं। साथ ही उन्होंने न्यायधीशों को कहा कि न्यायालय कक्ष में डेस्क पर बैठने के समय सुनिश्चित करें कि न्यायालय में कार्य के लिए आए अधिवक्ता और अधिकारियों के साथ अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसकी तुरंत सूचना जिला जज को समय सहित दे, जिससे ऐसे तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही कोर्ट कैंपस में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। फोर्स को आदेशित किया गया है कि कोर्ट कैंपस में अगर किसी वादकारी को रोकने की कोशिश की जाए तो संबंधित व्यक्ति के साथ सख्ती से पेश आए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *