Ghaziabad by-election गाजियाबाद(20नवंबर20224) गाजियाबाद की सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार सवेरे 7:00 बजे से कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच मतदान शुरू हो गया है। शुरुआती दौर में मतदान धीमा है।लेकिन उम्मीद की जा रही कि अगले एक-दो घंटे में मतदान की रफ्तार मे तेजी आएगी । अधिकतर प्रमुख पार्टी बूथ प्रभारी और कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर मौजूद हैं। सदर विधानसभा में चार लाख 61हजार मतदाता हैं जबकि कुल प्रत्याशी 14 मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी से संजीव शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन से सिंह राज जाटव, एआईएमआईएम से रवि गौतम बहुजन समाज पार्टी से पीएन गर्ग, अंबेडकर समाज पार्टी से सतपाल चौधरी चुनावी मैदान में है।। 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अतुल गर्ग यहां से विधायक चुने गए थे लेकिन पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बना दिया और वह सांसद निर्वाचित हुए । इसके बाद गाजियाबाद सदर सीट रिक्त हो गई थी। जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए जहां मतदान केंद्रों के आसपास कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।कुल 119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में महिलाओं के लिए बनाया गया है,चौधरी छबिल दास पब्लिक स्कूल पटेलनगर में दिव्यांगों के लिए बूथ, गोल्डन पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 प्रताप विहार में युवाओं के लिए बूथ बनाया गया है, इसके अलावा इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल डूंडाहैडा में मॉडल बूथ बनाया गया है।
वहीं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया है।