G-20 news नई दिल्ली (18नवंबर 2024) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली, मंत्रिपरिषद की अध्यक्ष जियोर्जिया मेलोनी, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की।
इस मौके पर इन राजनेताओं ने लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के अपने साझा मूल्यों को बनाए रखने के लिए बहुपक्षीय और वैश्विक मंचों पर अपने संवाद जारी रखने तथा साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई। वे वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे, जिसके वे संस्थापक सदस्य हैं, समेत बहुपक्षीय रणनीतिक पहलों के कार्यान्वयन के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमत हुए।