Ghaziabad news गाजियाबाद(16 नवंबर 2024) थाना साइबर क्राइम टीम ने आनलाइन सरिया खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी कर साइबर फ्रॉड करने वाला साइबर दो अपराधियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाले 29 एटीएम कार्ड्स भी बरामद बरामद किए हैं।
एडीसीपी (अपराध) सच्चिदानंद ने शनिवार को इस बारे में बताया कि 25 सितम्बर को सुभाष त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके साथ जिन्दल स्टील का सरिया बेचने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते हुए 14लाख 90 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई। आरोपियों ने दल ऑनलाइन वेबसाइट पर सरिया आर्डर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का फर्जी बिल देकर ठगी की गई ।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी आनलाइन टी एम टी सरिया बेचने के लिये https://www.tmtsariyasupplier.in वेबसाइट और मो. न. 9062267046 को वेबसाइट पर प्रदर्शित करते थे । जो कि आनलाइन सरिया सर्च करने पर यह दिखती थी, पीड़ित द्वारा वेबसाइट पर दिये गए मोबाइल नम्बर पर काल करने पर ये लोग आनलाइन पेमेन्ट लेकर जिंदल स्टील एंड पावर लि. का फर्जी बिल तैयार कर उसे भेज देते थे। सरिया डिलीवरी ना होने पर काल करने पर ये अपराधी जिन्दल स्टील में यूजर कोड बनाने के नाम पर और पैसे जमा करवाते थे, इसके बाद भी सरिया डिलीवर ना होने पर पीडित को उसके साथ हुई ठगी का पता चलता था ।
इस घटना से जुड़े मास्टर माइण्ड जो कि बिहार के जिला नालन्दा इलाके से इस गैंग को संचालित करते थे और साइबर फ्रॉड कर ठगे गये पैसे को नालन्दा, नवादा तथा पटना क्षेत्र से एटीएम से निकाल लेते थे ।