jhansi medical collegeझांसी मेडिकल कॉलेज दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

jhansi medical college नई दिल्ली (16नवंबर2024) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुईं मृत्यु पर आज शोक व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने में जुटा है।

प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हृदय विदारक हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *