Breaking News

Computer compitition in pac ghaziabad चारू निगम की कोशिश पीएसी के जवान भी हों कंप्यूटर के माहिर

-पीएसी पश्चिमी जोन की 23वीं अंतर वाहिनी कंप्यूटर प्रतियोगिता

Computer compitition in pac ghaziabad


गाजियाबाद – अपनी कार्यशैली से पहचाने जाने वाली आईपीएस चारु निगम का मानना है कि आज कंप्यूटर जीवन का ज़रूरी हिस्सा है तो पीएसी के जवान को भी कंप्यूटर फ्रैंडली बनना होगा। हालांकि खुद विभाग भी इस ओर गंभीरता से कदम उठाता रहता है। और इसी कड़ी में गाज़ियाबाद में भी एक कंप्यूटर कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कम्प्यूटर_प्रतियोगिता_2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चारू निगम(IPS), सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि चारु निगम आईपीएस ने पीएसी पश्चिमी जोन के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली सभी टीमों के टीम मैंनेजर और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन व खेल भावना के प्रति जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया।
कम्प्यूटर प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से पूर्व मेजबान टीम 47वीं वाहिनी पीएसी के कप्तान आरक्षी रवि कुमार द्वारा उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली पीएसी पश्चिमी जोन की 06वीं,08वी,09वीं,15वीं, 23वी ,24वीं, 28वीं, 38वीं, 41वीं ,43वी, 44वी, 45वी एवं 49वीं वाहिनी पीएसी के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने हेतु शपथ दिलाई गई।
तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर से संबंधित लिखित व प्रयोगात्मक व्यक्तिगत व सामूहिक स्पर्द्धाओं का आयोजन किया जाना है, जिसमे प्रत्येक वाहिनी की टीम से दो-दो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में आज प्रथम दिन श्रीमती चारू निगम (आई.पी.एस)सेनानायक 47वी वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में श्रीमती अन्विता उपाध्याय सहायक सेनानायक 47वी वाहिनी ग़ाज़ियाबाद एवं श्री दलवीर सिंह सहायक सेनानायक 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर की उपस्थिति में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की परीक्षा कराई गई। मीडिया सेल 47वी वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि इस अवसर पर अन्विता उपाध्याय सहायक सेनानायक , दलवीर सिंह सहायक सेनानायक 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर ,सूबेदार मेजर महेश सिंह , सहायक शिविरपाल चेतराम मीणा ,आर॰टी॰सी प्रभारी राजपाल सिंह, पी०सी मुर्शद ख़ान , पी०सी मोमराज सिंह, पी०सी कुलदीप नागर एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *