–जीडीए पांच करोड़ से विकसित करेगा इन्दिरापुरम विस्तार योजना नवसृजित भूखंड
ghaziabad development authority in indirapuram
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए की इंदिरापुरम विस्तार योजना को विकसित करने के लिए गति तेज हो गई है। इसी के लिए अभियंत्रण खंड 6 ने नवसृजित भूखंडों को विकसित करने का आगणन तैयार कर लिया है। जिसके मुताबिक इन आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों को विकसित करने में 5 करोड रुपए की लागत आएगी। इसके लिए अनुमानित समय 1 वर्ष रखा गया है
इस संबंध में जीडीए प्रवक्ता ने बताया कि व्ययानुमान अभियंत्रण खण्ड-6 ने इस योजना के लिए तैयार किया गया है। जिसके अन्तर्गत 47 आवासीय भूखण्ड तथा 03 व्यवसायिक भूखण्ड एवं सड़क, नाली, सीवर लाईन, पार्क, वर्टिकल गार्डन 10 फीट, बाउण्ड्रीवॉल 10 फीट एवं मिट्टी के भराव के साथ-साथ विद्युत संबंधी कार्यों को सम्मिलित करते हुये आगणन तैयार किया गया है। आगणन के अनुसार कार्य कराये जाने में लगभग रुपये 5.00 करोड़ का व्यय होगा। इसको लेकर जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देशित किया है कि सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों को एक वर्ष में पूर्ण कराये जाने तथा गुणवत्ता आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना सुनिश्चित किया जाये।
आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more