Breaking News

Ghaziabad development authority bulldozer in action गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर

मोदीनगर में चला डा का पीला पंजा 50 बीघा से ज्यादा भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त
विरोध के बीच जीडीए ने की कार्रवाई

ghaziabad development authority bulldozer in action

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर बुधवार को मोदीनगर क्षेत्र में चला। जहां पर विरोध के बीच जीडीए के प्रवर्तन दल ने 50 बीघा से ज्यादा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनीयों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान जीडीए के अपर सचिव पीके सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वह गाजियाबाद में कोई भी संपत्ति खरीदने से पहले उसकी जीडीए में उसकी तस्दीक अवश्य ही कर लें ताकि किसी भी संभावित ठगी से बच सके।
पीके सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-2, की टीम ने आज जोन का निरीक्षण किया ल। निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 520, ग्राम फफराना, मोदीनगर के लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में निर्माणकर्ता ललित,जगत सिंह व संजय डागर द्वारा अवैध प्लॉटिंग किये जाने के लिए सड़क बनाने के लिये मिट्टी भराई व चिनाई का कार्य, खसरा संख्या 84, ग्राम सिकेड़ा हजारी, फफराना रोड, परगना जलालाबाद, मोदीनगर के लगभग 9 बीघा क्षेत्रफल में निर्माणकर्ता बिजेन्द्र सिंह पुद्वारा अनाधिकृत प्लॉटिंग का कार्य एवं खसरा संख्या 311, 309 ग्राम औरंगाबाद गदाना, हापुड़ रोड, मोदीनगर के लगभग 15000 वर्ग मीटर में निर्माणकर्ता कृष्णपाल निरन्जन, पंकज कुमार, अशोक आदि द्वारा अनाधिकृत प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था जिसमें सड़कें व पांच भवन निर्मित हैं। उपरोक्त अनाधिकृत निर्माणों पर आज को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण के दौरान जनता द्वारा भारी विरोध किया गया परंतु उच्चाधिकारियों की सूझबूझ एवं पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के दौरान उन्हें डंडे फटका कर भगा दिया गया। जोन के संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत निगरानी रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *