Breaking News

Yati narsinghanand sarswati dasna mandir कौन कर रहा अति-विवादित बयानों से बिगड़ा ग़ाज़ियाबाद का माहौल

Yati narsinghanand sarswati dasna mandir ghaziabad
Yati narsinghanand sarswati dasna mandir ghaziabad

महंत के विवादित बयान से डासना देवी मंदिर की तरफ जा रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
-डीसीपी ने कहा , क्षेत्र में पूरी तरह से शांति,लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील

गाजियाबाद। विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के कथित बयानों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश शासन और गाजियाबाद पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। कथित तौर पर कभी आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी तो कभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ तो कभी पृथ्वीराज चौहान तो कभी कथितरूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयानों से चर्चित रहे यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर अपने कथित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उनके कथित बयानों की वीडियो वायरल हुई तो जनपद गाजियाबाद में ही नहीं देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुस्तैदी से न से न सिर्फ हालात काबू किए बल्कि मंदिर और यति नरसिंहानंद सरस्वती की भी सुरक्षा सुनिश्चित की।
दरअसल डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के धर्म विशेष के विवादित बयान के बाद गुस्साए लोगों की मंदिर की तरफ रुख कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। जिसके बाद इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। इसके बाद पुलिस उपायुक्त एसएन तिवारी ने एक बयान जारी करके लोगों से अपील की है कि वह धैर्य बनाए रखें। कोई अफवाह ना फैलाएं। मंदिर में आसपास पूरी तरह से शांति व्यवस्था बहाल है और पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा अंबेडकर समाज पार्टी के कार्यकताओं ने महंत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि 29 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के महंत यति महंत यति नरसिंहानंद ने एक धर्म विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ तीन अक्टूबर को थाना सिहानी गेट पुलिस के दरोगा ने रिपोर्ट भी दर्ज की थी। उसके बाद लगातार लोग महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आज भी कई लोगों ने महंत के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन की घोषणा कर रखी है।
एस एस तिवारी ने शुक्रवार की देर रात एक वीडियो जारी किया है। जिनमे उन्होंने कहा है कि कि शुक्रवार की रात में कुछ लोग मंदिर की तरफ आए लेकिन मंदिर में पहले से ही मौजूद थाना प्रभारी वेव सिटी व अन्य पुलिसबल ने उनको खदेड़ दिया। श्री तिवारी ने कहा कि इसके बाद इलाके में कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे लोग अफवाह से दूर रहे। उन्होंने कहा है कि उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि किसी ने अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ़ सख्त करवाई की जाएगी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *