-सुनील राय का प्रमोशन, बने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी
-दिनभर बधाई देने वालों का लगा रहा तांताGhaziabad nagar nigam news नगर निगम अधिकारी सुनील राय को मिला महनत का ईनाम
गाजियाबाद। वसुंधरा जॉन के प्रभारी सुनील राय का प्रमोशन हो गया है। शासन ने उन्हें कर निर्धारण अधिकारी से प्रमोट करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी बना दिया है । इसके बाद गुरुवार को वसुंधरा कार्यालय पर जश्न का माहौल रहा। उनके शुभचिंतकों व नगर निगम कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। आपको बता दें कि सुनील राय गाजियाबाद नगर निगम में मोहन नगर,कवि नगर, साहिबाबाद के जोनल प्रभारी रह चुके हैं। बीच में उनका तबादला मथुरा कर दिया गया था। कुछ साल बाद ही वह पुनः गाजियाबाद आ गए । उन्हें एक अच्छा और सुलझा हुआ अधिकारी माना जाता है ।अब उन्हें मुख्य कर निर्धारण अधिकारी बनाया गया है।
आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more