नगर आयुक्त ने संभव में की जनसुनवाई, 26 शिकायतें आईं
गजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिश है कि हर सरकारी विभाग जनता की समस्याओं का निदान जल्द से जल्द करे। इसी कड़ी में गाजियाबाद नगर निगम हर मंगलवार को संभव कार्यक्रम आयोजित करता है और उच्चाधिकारी सीधे जनता से संवाद करते हैं। इसी के तहत गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक लगातार जनसुनवाई को गंभीरता से लेते हैं। और इस मंगलवार भी नगर निगम मुख्यालय पर संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें 26 शिकायतें आईं , निर्माण विभाग से लगभग 10 सदर, स्वास्थ्य संबंधित 04 , उद्यान संबंधित 01 , लाइट संबंधित 01 सं, टैक्स विभाग संबंधित 3 जलकल विभाग संबंधित 01 तथा , अतिक्रमण संबंधित 06 शिकायतें मिलीं।अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर आयुक्त के जोनल प्रभारी की टीम को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए तथा मार्गों को व्यवस्थित करने के लिए भी कहा गया चल रहे त्योहार पर दुकानदारों तथा ठेली पटरी व्यापारियों से भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए निगम का सहयोग करने के लिए अपील की मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश व अन्य समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।