Dm Indra vikram singh serious about Ghaziabad roads उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिश गड्ढों से मिले निजात : जिलाधिकारी

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई डीएम इंद्र विक्रम सिंह

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई डीएम इंद्र विक्रम सिंह
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई डीएम इंद्र विक्रम सिंह

ग़ाज़ियाबाद (03.09.2024) : सड़क पर गड्ढों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की गंभीरता का ग़ाज़ियाबाद में भी दिखने लगा है। ज़िलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सड़क पर गड्ढों को लेकर सख्त रुख इख्तियार कर लिया है। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गड्ढ़ा मुक्त सड़कें, गलियों के सम्बंध में बैठक हुई।

Ghaziabad roads
Dm ghaziabad indr vikram singh serious about Ghaziabad roads

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के/गलियां बनाने वाले सभी विभागों/कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी/प्रतिनिधियों से जाना ​की उनकी कितनी सड़के/गलियां गड्ढ़ा मुक्त हैं या नहीं हैं। उन्होने कहा कि यदि सड़के/गलियां में गड्ढ़े हैं तो कितनी ऐसी सड़के/गलियां हैं जिनमें गड्ढें हैं और कितने मीटर/किमी. तक हैं। इसके लिए ही जिलाधिकारी महोदय ने जाना कि उक्त सड़के/गलियों को जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाएं, इसके लिए प्रतिनिधियों से समय भी लिया गया। गड्ढ़ा मुक्ति के सम्बंध में उक्त सभी जानकारी ए4 पेज पर सम्बंधित अधिकारी/प्रतिनिधि से लिखित में लिया गया। उक्त पत्र बैठक के दौरान ही मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल को प्रेषित किया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद की सभी सड़के/गलियां गड्ढ़ा मुक्त होनी चाहिए। सभी विभाग अपनी—अपनी सड़कों को त्वरित कार्यवाही करते हुए गड्ढ़ा मुक्त करायें। कहा कि गन्ना विभाग की सभी सड़कें पीडब्लूडी गड्ढ़ा मुक्त करेगें। जिन विभागों के द्वारा अपने विभागीय कार्य को पूर्ण करने के लिए दूसरे विभाग की सड़के ​क्षतिग्रस्त की गई हैं, वे नियमानुसार समन्वय बनाते हुए सड़कों को सही करायें। अमृत—2 योजना के तहत चल रहे कार्य में कार्य पूर्ण होते ही सड़के/गलियां को तुरन्त सही कराया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का उल्लंघन/अवेहलना करना मानते हुए, पर उच्चतम अधिकारियों द्वारा सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। सड़कों के गड्ढ़ा मुक्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा जल​ निगम, पीडब्लूडी पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने नवनिर्मित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के निरीक्षण हेतु दो सदस्यीय टीम ग​ठित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से सीई जीडीए श्री मानवेन्द्र कुमार सिंह, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, ईई पीडब्लूडी श्री रामराजा, श्री केबी सिंह पीडब्लूडी, ईओ लोनी श्री केके मिश्रा, ईओ मोदीनगर श्री एनएम मिश्रा, डीआईओ श्री वाईपी सिंह, ईई श्री रामकुमार, ईई आरईडी श्री डीके तंवर, ईई यूपीजेएन श्री अरूण प्रताप सिंह, ईई यूपी जल निगम श्री संजय कुमार, ईई श्री भारत भूषण, ईई एनएनजी श्री देशराज सिंह, ईई जीडीएम श्री लवकेश कुमार, उप मुख्य अभियंता एनसीआरटीसी श्री गौरव मल्होत्रा, इंजी. जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह, एई श्री गजेन्द्र सिंह, एई श्री सतेन्द्र कुमार, एई श्री पीके जैन, एई पीडब्लू डी श्री डीके शर्मा, एई आवास विकास श्री कमलेश कुमार, जेई जल निगम श्री नवनीत गुप्ता, आरई एनएचएआई श्री एसके तिवान, एसआई एनएचएआई श्री सिद्धार्थ गौतम सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *