opposition news हापुड़ (17 मई 20240) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा जारी अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देशों के चलते अवैध निर्माण के खिलाफ़ कार्यवाही जारी है।
हापुड़ विकास प्राधिकरण क्षेत्र के (सक्षम अधिकारी) प्रदीप कुमार सिंह सचिव के दिशा निर्देश में शुक्रवार को गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में आठ मामलों में ध्वस्तीकरण जबकि दो मामलों में सीलिंग की कार्यवाही की गई।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन भवन सिंह बिष्ट, अवर अभियन्ता देशपाल सिंह, पीयूष जैन के साथ प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल थे।सचिव हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणकर्ताओं को एक फिर चेतावनी दी गई कि अवैध निर्माण को तुरन्त बंदकर मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कराएं नही तो उनके विरुद्ध ध्वस्तीकरण के साथ ही निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।