opposition news गाजियाबाद(16 मई 2024) नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो रही है, रोस्टर के क्रम में कवि नगर सी ब्लॉक मार्केट, आरडीसी हल्दीराम स्वीट , राज नगर संजय नगर व अन्य स्थानों पर अभियान चलाते हुए लगभग 17 किलो प्लास्टिक जब्त की है,
मोहन नगर के लाजपत नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत, दुकानदारों को रेडी पटरी व्यापारियों को पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया गया और कई स्थानों पर पॉलिथीन बैग तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक पाई गई जिसको जब्त किया गया, लगभग 54000 का जुर्माना भी वसूला गया, स्वास्थ्य विभाग जोनल प्रभारी टीम तथा प्रवर्तन दल टीम भी मौजूद थीं गए मोहन ननगर ज़ोन अंतर्गत क्षेत्र वासियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए अपील की गई, मौके पर एसबीएम टीम मौजूद थीं।