गाजियाबाद(6 मई, 2024) वरिष्ठ ई.एन.टी विशेषज्ञ डॉ बीपी त्यागी ने कैला भट्ठा क्षेत्र में मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ शिविर लगाया। जिसमें 200 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। डॉ त्यागी ने जानकारी दी कि शिविर में नाक कान गला के मरिजो के साथ पेट व गले के मरीज़ ज़्यादा थे । एंट्राइटिस के मरीज़ के मिलने से पता चलता है कि कैला भट्ठा में पानी की सप्लाई ठीक नहीं है । उनके मुताबिक मरीजों ने बताया कि कभी कभी तो पानी में गंदगी साफ़ दिखाई देती है । गंदे पानी से पेट, लिवर, आँत व गले की बीमारी देखने को मिली । इस शिविर में 213 मरीज़ों की जांच की गई । कई मरीज़ों को मुफ्त में ऑपरेशन के लिए बुक किया गया । इन सभी मरिजो को जाँच के लिए एमएमजी रेफ़र किया गया । कैम्प में डॉ.बीपी त्यागी के अलावा डॉ अर्जुन, डॉ अरशद, डॉ सैफ़ी ,डॉ संजय खन्ना,ललित ,शेखर, विकास यादव व रितेश अमित, दीन, भी मौजूद थे।