ghaziabad news गाजियाबाद (24मई 2023) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सभागार में जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त संपत्ति नाम पर नामांतरण, रिफंड ,डुप्लीकेट आर्डर, फ्रीहोल्ड से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए सोमवार को समाधान दिवस लगाया गया । इस मौके पर 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि 7 शिकायतों का निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा 26 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शिकायतें नामांतरण की आई ऑनलाइन धन जमा नहीं कराया गया था इसके लिए 15 दिन के अंदर धनराशि जमा करने के आदेश दिए गए। त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस समाधान दिवस के लगाए जाने से आवंटन को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवंटन को सीधे इन समाधान दिवस पर ही आकर अपनी समस्या का निस्तारण कराना चाहिए और दलालों के झांसे में आने से बचना चाहिए। इस बीच जीडीए सेक्रेटरी बृजेश कुमार सिंह ने समाधान दिवस पर खुद पहुंचकर उसका अवलोकन किया जबकि संपत्ति प्रभारी दुर्गेश से समेत जीडीए के संबंधित विभागों के अधिकारी भी समाधान दिवस में मौजूद थे।
#gda #publicinterestportal #gdasolutionday #oppositionnews