Breaking News

ghaziabad news निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने गाजियाबाद में खेला बड़ा दांव

 

ghaziabad news   पुराने कार्यकर्ताओं के दम, मेयर पद की जीत का फार्मूला

गाजियाबाद (24अप्रैल 2024)। बीजेपी नगर निगम चुनाव को लेकर एक तीर से कई निशाने साध रही है। गाजियाबाद में बीजेपी ने रविवार की देर रात्रि एक सियासी उलटफेर करते हुए पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल को मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस फैसले के बाद पार्टी के आम कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है। गाजियाबाद में बीजेपी के फैसले के बाद नए और पुराने कार्यकर्ताओं में न सिर्फ जोश है, बल्कि उनका कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने सुनीता दयाल को उम्मीदवार बनाकर आम कार्यकर्ताओ का मान बढ़ा दिया है। स्थानीय राजनीति के जानकारों का मानना है कि बीजेपी के गेम प्लान का श्रेय केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जाता है। कार्यकर्ताओं ने अब खुल कर कहना शुरू कर दिया है कि बीजेपी के इस फैसले के बाद सुनीता दयाल की ऐतिहासिक जीत तय है।

सुनीता दयाल के प्रत्याशी बनने पर पुराने कार्यकर्ता एक्टिव मौड में

पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद में मेयर पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दावेदारों में घमासान मचा हुआ था एक तरफ निवर्तमान महापौर आशा शर्मा समेत पार्टी के कई नेताओं की पत्नियां कार्यकर्ता टिकट के लिए प्रयासरत थी तो दूसरी तरफ बीजेपी के सामने स्थानीय चुनावों के साथ साथ आगामी लोकसभा चुनाव को साधना भी बड़ी चुनौती थी । ऐसे में आलाकमान के सामने उम्मीदवार का चयन करना बड़ी चुनौती थी लेकिन पार्टी नेतृत्व ने  पुरानी कार्यकर्ता होने के नाते सुनीता दयाल को शहर की प्रथम नागरिक जैसे पद के लिए चुना। इस इस निर्णय के बाद भाजपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने कई हवा हवाई लोगों के बजाय एक आम कार्यकर्ता को टिकट देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है। उधर चर्चा यह भी है कि एक बड़े अस्पताल के मालिक की पत्नी डॉ शशि अरोड़ा समेत और कई नाम भी टिकट की दौड़ में शामिल थे । लेकिन पंजाबी समाज के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने  मेरठ में पंजाबी समाज को साधते हुए पार्टी नेतृत्व में यह संदेश दे दिया की पार्टी इस समाज को लेकर भी गंभीर है।

सुनीता दयाल को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इसको लेकर पंजाबी समाज बीजेपी के लिए लामबंद हो गया  है। साथ ही जो हालात है उससे लगता है कि डॉ शशि अरोड़ा खुद को पंजाबी समाज का सेहरा साबित करने में सफल नहीं हो सकी।

गाजियाबाद के उद्यमी व पंजाबी समाज की हरदिल अजीज शख्सियत सुधीर कुमार अरोड़ा का कहना है कि  पार्टी नेतृत्व ने सुनीता दयाल को टिकट देकर आम कार्यकर्ता का जो सम्मान तो बढ़ाया ही है साथ ही गाजियाबाद के समुचित विकास के लिए एक एक्टिव चेहरे को प्रोजेक्ट किया है । उनका कहना है कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सुनीता दयाल को ऐतिहासिक जीत दिलाने में दिन रात एक कर देगा।

उधर पार्टी की महानगर मंत्री गुंजन शर्मा कहती हैं कि सुनीता ध्यान जैसी पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता को टिकट देकर यह संदेश दिया है कि भाजपा में आम कार्यकर्ता की जितना सम्मान है अन्य दलों में नहीं है।

जबकि टिकट की घोषणा के बाद भाजपा की जंबो जेट टीम सक्रिय हो चुकी है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गाजियाबाद में डेरा डाल चुके हैं और सुनीता दयाल को नामांकन कराने जा रहे हैं। जिसमें भाजपा के तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे । कुल मिलाकर बीजेपी गाजियाबाद नगर निगम में आपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए कमर कस चुकी है।

#ghaziabadnagarnigamelection  #ghaziabadnagarnigam #ghaziabadnews #SunitaDayal #election2023 #upelection #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *