ghaziabad news गाजियाबाद (13अप्रैल 2023) निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसी क्रम में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव- 2023 को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। विकास भवन के सभागार में यह ट्रेनिंग शुरू हुई। प्रशिक्षण के बाद यह मास्टर ट्रेनर्स बाकी चुनाव कार्मिकों को चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया समझाएंगे साथ ही ईवीएम मशीन व बैलेट पेपर से मतदान कराने के साथ मतदान कराने वाले कार्मिकों को भी प्रशिक्षण देंगे। निकाय चुनाव के लिए 12893 कार्मिकों को तैनात किए गए हैं। नगर निगम के 100 वार्डों में चुनाव ईवीएम के जरिए होगा। जिसके लिए 1264 बूथ बनाए गए है। सभी पर ईवीएम मशीन रहेंगी, 20 फीसदी ईवीएम अतिरिक्त रहेंगी। इससे पहले मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कई चरणों में होगा। निर्वाचन के लिए निर्वाचन विधि, मतदान बूथ तैयारी, मतदान केंद्रों की तैयारी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
#cdoghziabad #vikramadityamalik #generalelection #oppositionnews