ghaziabad news गाजियाबाद(12 अप्रैल 2023) नगर निगम ने बुधवार को दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत नगर निगम सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी कार्यालय खोलकर अदेयता प्रमाण पत्र जारी करेगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नोड्यूज सर्टिफिकेट जारी करने की कार्यवाही निगम मुख्यालय में जोरों से चल रही है। जिस के क्रम में समस्त विभागीय अधिकारियों को अवकाश दिवसों में भी कार्यालय खोलने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए कार्यवाही शुरु हो चुकी है।
अरुण कुमार यादव ने बताया कि समस्त गाजियाबाद नगर निगम के विभाग जलकल विभाग, निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य तथा विज्ञापन विभाग के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अवकाश की दिवसों में भी कार्यालय खोलकर पार्षद तथा महापौर प्रत्याशियों को कार्यवाही करते हुए नो ड्यूज सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएंगे। साथ ही जोनल प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि हाउस टैक्स नोड्यूज जारी करने के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही पूरी कर रिपोर्ट मुख्य कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे ताकि टैक्स संबंधित नोड्यूज भी मुख्यालय से ही उपलब्ध कराया जा सकेगा। संबंधित विभागीय अधिकारी प्रतिदिन नो ड्यूज सर्टिफिकेट की कार्यवाही करने के लिए नगर निगम मुख्यालय के कार्यकारिणी कक्ष में उपस्थित रहेंगे जहां से प्रत्याशी अपना नो ड्यूज सर्टिफिकेट कार्यवाही के बाद प्राप्त कर सकते हैंl
उन्होंने बताया कि नोड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रत्याशियों को अपने एफिडेविट में तीन बिंदुओं का विशेष ध्यान देकर ब्यौरा देना है जिसमें 1. प्रार्थी के पास जिसका ब्यौरा दिया गया है उसके अतिरिक्त कोई अन्य भवन नहीं है नाही नगर निगम के किसी भी विभाग का बकाया शेष है,प्रार्थी ने नगर निगम की किसी भी संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं किया हुआ है, प्रार्थी के ऊपर भवन संख्या जिसका ब्यौरा दिया हुआ है उस पर वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कोई संपत्ति कर (ग्रह कर जलकर सिवर् कर) बकाया नहीं है।
#nagarnigam #nagarayukt #drnitingour #oppositionnews