ghaziabad news गाजियाबाद(22फरवरी 2023) स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने के लिए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड ने टाउन वेंडिंग कमिटी नियम के तहत सिटी जोन का निरीक्षण किया। गाजियाबाद नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मध्य कि स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित किए जाने की तैयारी चल रही है स्थान को चिन्हित किया गयाl
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सिटी जोन का निरीक्षण स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने के लिए किया गया जिसमें स्वयं नगर आयुक्त भी उपस्थित थे मौके पर टाउन वेंडिंग कमिटी के नियम अनुसार कार्यवाही के लिए योजना बनाई गई, जिसके लिए 25 फरवरी 2023 को नगर निगम मुख्यालय में बैठक का भी आयोजन किया गया हैl
निर्बाध आवागमन के लिए अधिकारियों को नगर आयुक्त ने किया निर्देशित
निरीक्षण के दौरान मौके पर जोनल प्रभारी सिटी जोन, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, तथा अन्य टीम उपस्थित रही जिस के क्रम में जहां एक तरफ गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी तरफ इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि आवागमन में शहर निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जिसके लिए निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैंl
स्ट्रीट वेंडर को पूरे शहर में व्यवस्थित करने के लिए लगातार गाजियाबाद नगर आयुक्त का प्रयास चल रहा है जिसमें अन्य आवास विकास, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि स्ट्रीट वेंडर्स की समस्या का समाधान किया जा सके जिससे ना केवल ठेली पटरी व्यापारियों को लाभ मिलेगा बल्कि आवागमन में भी शहर निवासियों को लाभ मिलेगा।
#nagarnigamghaziabad #drnitingour #vendingzone #oppositionnews