ghaziabad newsगाजियाबाद(24जनवरी2023)उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कई स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाए गए तथा कई स्थानों पर कचरा पृथक्करण को लेकर जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम किए गए जिसमें जनभागीदारीता भी सुनिश्चित की गई, स्वयं नगर आयुक्त ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नंदी पार्क गौशाला पहुंचकर गौ पूजन किया साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त गाजियाबाद ने नंदी पार्क की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया गोवंश को गुड़ खिलाकर पूजन किया गया साथ ही उनके खाने पीने की व्यवस्था को भी देखा गया जिसमें संबंधित अधिकारियों को भी व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की निर्देश दिए गए उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था तथा जल व्यवस्था को भी बेहतर बनाए रखने के लिए कहा गया नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में पहले से ही खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ गोवंश ओके रहने का बेहतर इंतजाम संबंधित विभाग द्वारा किया हुआ है जिसका समय समय पर जायजा लिया जाता है।
स्वच्छ विरासत अभियान के क्रम में ही नगर आयुक्त के निर्देशानुसार मोहन नगर जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया सिटी जोन मे 4 R की तर्ज पर बर्तन बैंक थैला बैंक प्लास्टिक लाओ खाद ले जाओ, अन्य कई अभियान के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया, विजय नगर जोन तथा कवि नगर जोन के अंतर्गत स्कूलों में भी जाकर कचरा पृथक्करण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
#upfoundationday #nagarnigam #drnitingour #nandipark #oppositionnews