ghaziabad news गाजियाबाद(20जनवरी 2023) म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ नितिन गौड के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम में कई वर्षों से कूड़े के पहाड़ को हटाकर वहां के कचरे को निस्तारित कराने के उपरांत अब एक जंगल डिवेलप करने की तैयारी है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने टीम के साथ मिलकर लगभग 7 से 8 एकड़ भूमि को कचरा मुक्त कराया है जिस पर पौधे रोपण किए जाएंगे।
शक्ति खंड 4 इंदिरापुरम में महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में कचरे का बड़ी मात्रा में निस्तारण कराया गया है लगभग डेढ़ लाख मैट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया गया है जिसके बाद वहां की भूमि को मिट्टी डालकर समतल भी किया गया है जिस पर गाजियाबाद नगर निगम के सौजन्य से एक बड़ा जंगल तैयार किया जा रहा है जिससे पर्यावरण को बहुत ही ज्यादा लाभ होगा इस कड़ी में उद्यान विभाग डॉ अनुज उद्यान प्रभारी के नेतृत्व में लगभग 50000 पौधे लगाए जाएंगे जिसमें रामवीर तंवर की संस्था से अर्थ का सहयोग रहेगा।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि इंदिरापुरम के निवासियों को राहत का अनुभव हुआ है जहां कई वर्षों के कूड़े के पहाड़ थे वहां 50 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ने भारी मात्रा में कूड़े का निस्तारण भी कराया है काफी समय बीत जाने के बाद कचरा कूड़े के पहाड़ों का निस्तारण बहुत ही सुखद अनुभव है क्षेत्रीय निवासियों के लिए जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को मिला हैl 30 जनवरी को समस्त टीम मिलकर पौधारोपण का कार्य प्रारंभ करेगी जिसमें जनभागीदारीता भी सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि जन जागरूकता के साथ पौधारोपण किया जा सकेगा।
#nagarnigamghaziabad #nagarayukt #drnitingour #oppositionnews