ghaziabad news गाजियाबाद(18जनवरी 2023) कार्यालय जिला उद्योग केंद्र के सभाकक्ष में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ गाजियाबाद इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के संबंध में बैठक की गई । बैठक में मौजूद इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश तनेजा, गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गुप्ता, स्वदेशी इंडस्ट्रियल कंपाउंड के अध्यक्ष अजीत सिंह नंदा, आनंद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण पाल पांचाल, साउथ साइड जीटी रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, दिनेश मक्कड़, डासना इंडस्ट्रीयल एरिया एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुनील दत्त शर्मा, मैसर्स फैशन फ्रेशर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विमल मुनधारा एवं औद्योगिक संगठनों के अन्य पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर होल्डिंग्स लगवाए जाने और दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से इन्वेस्ट इन्वेस्टर्स समिट का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया।
उपायुक्त उद्योग द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित इन्वेस्टर्स समिट के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद गाजियाबाद से प्राप्त हुए निवेश के संबंध में सभी औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया।
#ghaziabadinvestorsummit #industrialorganization #oppositionnews