ghaziabad news गाजियाबाद(16जनवरी 2023) प्रदेश में सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके तहत परिवहन विभाग गाजियाबाद द्वारा सोमवार को स्कूली छात्र छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मा.कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, नन्दग्राम गाजियाबाद और हाईटैक इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉलेज, एनएच-24, में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अपने छोटे से अभिभाषण में बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन ने चलाने, जबकि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमैट का प्रयोग करना और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करने का जबकि दोपहिया वाहन पर किसी भी प्रकार का स्टंट न करना, यातायात के संकेतों का अनुपालन करने के लिए जागरुक किया गया उनका प्रचार प्रसार करने परिवार और आसपड़ोस में यातायात नियमों के अनुपालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की शिक्षा दी गई साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर रामानन्द कुशवाहा अपर पुलिस उपायुक्त(यातायात), मनोज कुमार/ राजेश्वर कुश्वाहा,प्रभारी अधिकारी एआरटीओ(प्रवर्तन) गाजियाबाद, एन.एच.आई. के प्रतिनिधि और इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अध्यापक मौजूद थे।
#roadsafetymonth #roadsafetyworkshop #oppositionnews