ghaziabad news गाजियाबाद(2 जनवरी 2023) कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने अपराधियों के ख़िलाफ अभियान चला रखा है। यहां की स्वाट टीम ग्रामीण और थाना मसूरी पुलिस ने रविवार को दिन में बाइक सवार 25हजार के इनामी गैंगस्टर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व बाइक बरामद हुई है। यह अभियुक्त थाना वेब सिटी से हत्या के प्रयास में वांछित चल रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त निमिष पाटील ने बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मसूरी पुलिस की डासना जेल से नाहल की तरफ जाने वाले रास्ते से सडक के पास वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध अवस्था मे एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। युवक रुकने के बजाय तेजी से भागने लगा जिसे दौड़ कर पुलिस ने घेर लिया। घिरा देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा ।जिसे पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर अपना नाम फैजान निवासी पीरजादा खुर्जा जिला बुलंदशहर बताया। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।उसे घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ओ बताया कि अपराधी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में करीब 01 दर्जन से अधिक चोरी/लूट/गैंगस्टर/एवं तमंचा फैक्ट्री तथा हत्या का प्रयास आदि के मामले दर्ज हैं।
#uppolice #commissioneratesystem #oppositionnews