ghaziabad news गाजियाबाद(28दिसंबर 2022) अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा मंगलवार की रात जनपद गाजियाबाद के आबकारी निरीक्षकों ने विभिन्न स्थलों पर दबिश एवं रोड चेकिंग की गई। डासना टोल प्लाजा पर आबकारी टीम द्वारा रोड चेकिंग के दौरान देर रात में एक सिल्वर रंग की रेनाँल्ट डस्टर कार से दो लोगों को कुल 174 बोतल, सभी हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए ले जाते हुए पकड़ा गया। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हरियाणा से ये शराब जनपद बरेली ले जाई जा रही थी। बरामद माल एवं वाहन को सीज करते हुए दो लोगों के विरुद्ध थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा- 60/63/72 के अन्तर्गत एफ.आई.आर. पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।
#enforcementcommissioner #uppolice #excisecommissioner #liquormafia #oppositionnews