ghaziabad news गाजियाबाद (27 दिसंबर 2022) गाज़ियाबाद शहर का पहला व ऐतिहासिक संगीतमय फव्वारे का शुभारंभ महापौर गाज़ियाबाद आशा शर्मा, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ (IAS) और पार्षद वार्ड 95 व कार्यकारिणी सदस्य नगर निगम सिटी जोन के वार्ड-95 के कैला भट्टा शहीद अशफाक उल्ला खां चौक (PAC चौक) पर मौ ज़ाकिर अली सैफी ने संयुक्त रूप से कियाl
कैला भट्टा में इस ऐतिहासिक म्यूजिकल फव्वारे के उद्धघाटन में हजारों की तादाद में व कैला भट्टा क्षेत्र के समस्त गणमान्य लोगों ने शिरकत की। रंग बिरंगे फव्वारे को देख कर कैला भट्टा के नौजवान, बच्चे, बुजर्ग व हर वर्ग के लोग बहुत ही जयादा अति उत्साहित दिखायी दियेl
म्यूज़िकल फाउंटेन, आकर्षण का केंद्र बना अशफ़ाक़उल्ला ख़ां चौक
आने वाले समय में शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखाई देगी वही गंदगी का स्थान आकर्षण का केंद्र बनेगी। पार्षद जाकिर सैफी के अथक प्रयास से कैला भट्टा की जनता को लगभग 35 वर्षो पुराने कूड़े दान से निजात मिली है। गाजियाबाद नगर आयुक्त ने बताया कि जिस प्रकार इस जगह पर म्यूजिकल फाउंटेन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है उसी प्रकार अन्य कई स्थानों पर इसी प्रकार के आकर्षक स्टेचू फाउंटेन लगाए जाएंगे जिस की योजना बनाई जा रही है जिस के क्रम में 122 कूड़े वाले स्थानों को स्थाई रूप से विलोपित किया गया है।
महापौर आशा शर्मा द्वारा बताया गया कि जिले की सबसे बड़ी मस्जिद मरकज मस्जिद पर इसी रास्ते से देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं जो अब कैला भट्टा गाज़ियाबाद की एक साफ और सुंदर यादें अपने साथ लेकर जायेगे। और क्षेत्र व महानगर की तारीफ करेंगे साथ ही इस चौक का नाम महान शहीद अशफाक उल्ला खान के नाम पर रखने का एक मात्र उद्देश्य है हमारे महान देश के ऊपर अपनी जान न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खान की याद ताजा हुई व आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानने का एक प्रयास है, सभी क्षेत्रवासियों को महापौर द्वारा शुभकामनाएं दी गईंl
क्षेत्रीय पार्षद द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद किया गया साथ ही उद्घाटन को सफल बनाने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मौक़े पर डा रहमनी, शकील सैफी, यायहां सिद्दकी, डॉ हासमी, मुफ़्ती फुरकान कशमीं, शाहनवाज़ खान, कपिल शर्मा,सैयद समीर, रमीज राजा,मुशाहिद खान, सैयद सलमान, नईम मलिक, जाकिर ऐडवोकेट, तारिक खान, अनीस मलिक, अरशद कुरैशीं, ईजाउद्दीन सैफी, जमील खान, मुस्ताक खान, छोटे,आमिर,गुफ़रान खान, मुस्तफ़ा कुरैशीं, इसरत खान, नसीर चौधरी, साजिद, हाजी वाली मौ, शकील कुरैशीं, असलम मलिक, आदि सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।
#nagarnigam #mayorghaziabad #ashasharma #nagarayukt #nitingour #oppositionnews