Breaking News

ghaziabad news हिंडन नदी को निर्मल बनाने का ले संकल्प:- विक्रमादित्य सिंह मलिक

ghaziabad news गाजियाबाद(21 दिसंबर 2022)हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त किए जाने एवं उसको पुरातन पहचान दिए जाने के बारे में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हिंडन नदी हमारे देश की सांस्कृतिक महारेखा है। नदिया मोक्षदायिनी माता है जो हमारे देश के हर प्राणी को अपने जल से शुद्ध करती हैं। उन्होंने कहा कि आज घाटों के आसपास विभिन्न लोगों के द्वारा गंदगी करने की कोशिश की जाती है जिसके बचाव के लिए हमें हिंडन नदी रूपी महारानी माता को निर्मल स्वच्छ बनाने के लिए स्वंय को जाग्रति होने पडेगा । उन्होंने कहा कि हिंडन नदी सांस्कृतिक धरोहर और आस्था का प्रतीक है। इस संबंध में उन्होंने आम जनमानस से आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी हिंडन नदी में कचरा, पॉलीथिन, पूजा सामग्री आदि नहीं फेंकेगा। उन्होंने कहा कि हिंडन जो कभी हरनन्दी नदी के नाम से पहचानी जाती थी लिहाजा नदी को पुरातन पहचान दिलाने के लिए हम सबको आगे आना होगा। स्वच्छ पर्यावरण एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त किए जाने एवं उसको पुरातन पहचान दिलाना हम सबका नैतिक कर्तव्य एवं जिम्मेदारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हिंडन नदी को अविरल एवं स्वच्छ बनाने के संबंध में विभिन्न विभागों के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की बारीकी से जानकारी ली गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि हिंडन नदी के किनारे बसे प्रत्येक ग्राम में एवं नगर पालिकाओं में हिंडन नदी की सफाई के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाएं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में उपलब्ध काम्पेक्टर मशीन, कूड़ा सग्रेगेशन, डंम्पिंग यार्ड, मलमूत्र एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी संकलित की जाए। बल्क वेस्ट जनरेटर को चिन्हित करें एवं नदी किनारे बसावटों में जहां भी कूडा व गंदे नाले सीधे नदी में डाले जा रहे हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को हिंडन नदी पर रिवर फ्रंट विकसित करते हुए हरनंदी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अपनी अपनी विभागीय कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश के क्रम में जीडीए, आवास विकास, नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की एवं हिंडन नदी जिन-जिन ग्रामों से होकर गुजर रही है, उसके संबंधित लेखपाल एवं ग्राम प्रधानों ने अभिलेखों में दर्ज नदी/चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने एवं वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि हिंडन एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं अविरल बनाए जाने के लिए प्लास्टिक थैलियों के साथ-साथ अन्य प्रकार की वस्तुएं एवं सामग्रियों को नदियों में न बहाने, किसी भी प्रकार का कचरा नदियों में न डाले जाने साथ ही कचरा डालने वाले स्थान पर ही कचरा डाले जाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. दीक्षित, नगर निगम, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, पशुपालन विभाग, प्रदूषण विभाग, जिला उद्योग केंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।

 

#dmghaziabad, #rakeshkumarsingh  #cdo  #vikramadityasinghmalik  #hindonriverfront #harnandi #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *