Breaking News

cyber crime साइबर ठगी में 9 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश

cyber crime गाजियाबाद19 दिसंबर 2022) साइबर अपराध के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक ऐसे साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अमेरिका में रह रहे नागरिकों को अपना टारगेट करके लाखों डॉलर्स की ठगी कर चुका है। पुलिस ने इस गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि मास्टरमाइंड की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ईमेल के माध्यम से धोखाधड़ी करके डॉलर अपने अकाउंट में डलवा लेता था। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह डिवाइस पर वायरस से हमला करके सिस्टम को हैक करके खुद कब्जा कर लेता था और फिर अपनी धोखाधड़ी को अंजाम देता था।

पुलिस सहायक आयुक्त (अपराध)ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए यह लोग बेहद कम पढ़े लिखे हैं लेकिन फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते हैं इसके लिए यह गिरोह इनको व कायदे अंग्रेजी बोलते हैं। इसके लिए यह गिरोह अंग्रेजी बोलने  का प्रशिक्षण भी देता था। उन्होंने बताया कि गिरोह के कब्जे से 07 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, वाईफाई राउटर हज़ारों रुपये नगद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा । ज्ञानेंद्र ने बताया कि यह लोग टीम विवर एनीडेस्क ऐप के जरिए अपनी धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।

#crimebranchghaziabad   #cyberfroud  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *