ghaziabad news गाजियाबाद 18 दिसंबर 2022 )राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने कहा है कि उन्होंने पंजाबी समाज के हकों की जो लड़ाई शुरू की है उसको कुछ लोग कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं । यह लोग क्यों लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं या किसके इशारे पर कर रहे हैं यह समझ के बाहर है। इंदरजीत सिंह टीटू ने कहा है कि पिछले दिनों उन्होंने महापौर पद पर पंजाबी समाज के व्यक्ति को टिकट दिलाने देने की मांग भाजपा में अन्य दलों से की थी ।इसके बाद भाजपा के कुछ लोग बौखला गए हैं और वह आए दिन पंजाबी समाज और उन पर व्यक्तिगत अनर्गल आरोप लगा रहे हैं और टिप्पणी कर रहे हैं। जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा है कि आने वाले चुनाव में पंजाबी समाज ऐसे लोगों को सबक सिखा देगा।
#panjabicommunity #inderjeetsinghtitu #oppositionnews