Breaking News

महिलाओं लिए मुफ्त सॉफ्ट टॉयज मेकर व सेलर प्रशिक्षणः- रुडसेट इंस्टीट्यूट

ghaziabad news गाजियाबाद(13दिसंबर 2022) अपने नियमित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत स्वालंबन के लिए सॉफ्ट टॉयज मेकर में 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम- निठोरा, ब्लाक- लोनी में किया जा रहा है| उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह, खंड विकास अधिकारी, ब्लाक लोनी, ने सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दीं। रोजगार स्थापित करने के लिए किसी भी मदद की जरुरत है तो उनको हर संभव मदद दी जाएगी। इसमें 35 महिलाएं सॉफ्ट टॉयज मेकर का प्रशिक्षण लेंगी। जिसके बाद ये सभी महिलाएं सॉफ्ट टॉयज के व्यवसाय की शुरुआत करेंगी। सॉफ्ट टॉयज मेकर का प्रशिक्षण बबीता, डोमेन स्किल ट्रेनर के द्वारा सभी प्रतिभागियों को दिया जायेगा | जिसमें विभिन्न प्रकार के टेडी बियर, बंदर, हैंगिंग फ्लावर, चिड़िया, भालू, गणेश इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसके अलावा प्रशिक्षण में स्वरोजगार का महत्व, उद्यमिता विकास, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, लक्ष्य निर्धारण, बाज़ार सर्वेक्षण, डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता आदि के बारे में जानकारी संस्थान के संकाय दिनेश तोमर, व तरुण शर्मा के द्वारा सभी को दी जाएगी। संस्थान की निदेशक सुमन लता शर्मा ने सभी प्रशिक्षणर्थियों को प्रेरित किया तथा साथ ही यह भी बताया की संस्थान स्वरोजगार स्थापित करने में उनकी मदद करेगा। और हमेशा आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। और संस्थान इसी सप्ताह में इलेक्ट्रिक मोटर रेविन्डिंग का प्रशिक्षण भी शुरु कर रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन संस्थान में आकर या वेबसाइट www.rudsetitraining.org पर भी कर सकते है। उदघाटन समारोह के अवसर पर सतवीर ग्राम प्रधान निठोरा, अरुण सिंह यादव, ऐ० डीओ, लोनी रुस्तम, ब्लाक मिशन मैनेजर, लोनी, हरीश चन्द्र, सचिव, ग्राम निठोरा, पूनम, समूह सखी, निठोरा आदि मौजूद थे।

#rudsetinstitute #freesofttoysmaker&sellertraining#oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *