ghaziabad news गाजियाबाद(12 दिसंबर 2022)किसानों को fpo (किसान उत्पादक संगठन) से जोड़ने का प्रयत्न।
सोमवार को ग्राम कुशलिया, कनौजा एवं मुबारिकपुर में लघु कृषक व्यापार संघ कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा गठित (FPO) रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने कृषि गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें किसानों को इसके महत्व व उससे जुड़ने के लाभ बताये गए। FPO के अधिकारी डा उमेश शिशौदिया एवं किसान मित्र शरत चन्द्र ओझा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि FPO में संगठित होने से किसानों को बेहतर सौदेबाजी की शक्ति मिलती है व कैसे गठन द्वारा ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण व शीत भंडारण की सुविधा दी जा सकती है। उन्होंने जानकारी दी कि इसके संगठन ने चन्द्रलोक कालोनी मसूरी में व्यापार केंद्र किसानों के लिए स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सदस्य किसानों को आदानों व सेवाओं का उपयोग रियायती दरों पर उपलब्ध होगा, जैसे कि उत्तम व नवीनतम किस्म के बीज, खाद व कीटनाशक दवायें उपलब्ध होगी। इस किसान गोष्ठी में सम्मिलित किसानों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित उपक्रम है। इस कार्यक्रम में किसानों से सम्बन्धित कृषि एवं जिला उद्यान अधिकारी कुं निधी ने फल व सब्जी के अधिक उत्पादन के विषय में जानकारी दी और एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी किये गए जिसमें मृदा परीक्षण, टपक सिंचाई से सम्बन्धित जानकारी एवं पालि हाऊस खेती की तकनीक की जानकारी दी गई।
#fpo #agriculturetrainingcamp #abhinavfarmerproducercompany #agricultureseminar #oppositionnews