Breaking News

ghaziabad news अजय मिश्रा बने गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर, संभाला पदभार

ghaziabad news गाजियाबाद(30 नवंबर 2022) कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा में चार्ज संभालने के बाद कहा कि बहुत जल्द शहर की जनता को परंपरागत पुलिस व।कमिश्नरेट का फर्क पता चल जाएगा । उन्होंने कहा कि अब गाजियाबाद पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करेगी और सरकार की मंशा के मुताबिक महिला से संबंधित अपराधों ,कमजोर तबकों को न्याय दिलाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए काम करेगी कमिश्नरेट का गठन होने के बाद जनता की अपेक्षाएं बहुत बढ़ी है और पुलिस इन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। एक खास बात उन्होंने यह भी कहीं की  कमिश्नरेट में पुलिस के पास अधिकार ज्यादा होते हैं ।इन अधिकारों का दुरुपयोग बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा और जनता को साफ-सुथरी कानून व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।

पुलिस लाइन में बुधवार की शाम को आयोजित अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय मिश्रा ने कहा कि वह अपने अनुभव से कमिश्नरेट को सही ढंग से लागू करेंगे। उन्होंने कहा पुलिस के दायित्व बढ़ गए हैं। 15 दिन के अंदर पूरी कमिश्नरेट पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। जिसमें डीसीपी, एसीपी स्तर के अधिकारी नियुक्त हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि  असंगठित अपराधों पर अंकुश के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।  जहां पर फ्लोटिंग पॉपुलेशन होती है वहां पर असंगठित अपराध होने का ज्यादा संभावना रहती है। इसके मद्देनजर पथ प्रकाश व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त किया जाएगा साथ ही पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी । उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 1000 पुलिसकर्मी तथा चार डीसीपी व एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी  तैनात हो जाएंगे। जिन से ज्यादा से ज्यादा बेहतरी के लिए काम कराया जाएगा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कमिश्नरेट प्रणाली में  पुलिस को अब अधिकार ज्यादा मिल गए हैं या यूं कहा जाए कि पुलिस का दायित्व और बढ़ गया है ।ऐसे में पुलिस पारदर्शिता जवाबदेही के साथ अपने कार्य को अंजाम देगी और कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखेगी। साइबर क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि पहले से ही तो साइबर क्राइम को लेकर पुलिस काम कर रही है लेकिन अब इस को और बेहतर तरीके से टेक्निकल रूप से साउंड किया जाएगा और समन्वय के साथ पुलिस काम करेगी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *