Breaking News

greater noida news ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ सफाईगिरी अभियान

greater noida news ग्रेटर नोएडा(26 नवंबर 2022) नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को स्वच्छ बनाने के लिए सीईसी रितु माहेश्वरी की पहल पर सफाईगिरी अभियान शुरू हुआ।शनिवार को ये अभियान सेक्टर 37 पहुंचा इसमें शिरकत करते हुए प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने सेक्टरों के बीच भी अब स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान किया। उन्होंने सेक्टरवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले और आज के समय में बहुत बदलाव आ गया है। अब सफाई बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुकी है। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण प्रयत्नशील हैं। ग्रीन बेल्ट, गार्डन आदि को संरक्षित व मेनटेन रखना बहुत ही आवश्यक है, जिससे कि पर्यावरण ठीक रहे। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम चल रहा है। सभी निवासी इसमें सहयोग करें। अपने घरों के सूखे व गीले कूड़े को अलग करें। । एसीईओं ने कहा कि स्वच्छता की मुहिम को और आगे ले जाने के लिए सेक्टरों के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें अव्वल आने वाले सेक्टरों और सोसाइटियों को पुरस्कृत किया जाएगा। गीले कूड़े से कंपोस्ट बनाकर परिसर की ग्रीनरी में इस्तेमाल करें । उन्होंने कहा पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है। सभी से अनुरोध है कि गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग कर गीले कूड़े का कंपोस्ट बनाएं और सेक्टर के अंदर लगे पेड़ पौधों में इसका इस्तेमाल करें। प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान से जुड़ी संस्था ई एंड वाई, फीडबैक फाउंडेशन और एआईआईएलएसजी ने क्षेत्रवासियों को होम कंपोस्टिंग बनाने के बारे में जानकारी दी।

ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों के लिए राहत की खबर

ग्रेटर नोएडा(26 नवंबर 2022) अधूरे रिहायशी प्रोजैक्टों को वित्तीय सहायता के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रिहायशी प्रोजेक्ट ईको ग्रीन बिल्डटेक को स्ट्रेस फंड जारी ।

भारत सरकार की तरफ से बने स्वामी फंड (स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग ) से आर्थिक सहायता की पहली किस्त जारी कर दी गई है। स्वामी फंड से वित्तीय सहायता पाने वाला ईको ग्रीन ग्रेटर नोएडा का तीसरा प्रोजेक्ट है। स्ट्रेस फंड से इस प्रोजेक्ट के 1000 फ्लैट खरीदारों के लिए अपना आशियाना जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इससे पहले कैपिटल एथेना व पंचशील ग्रींस टू प्रोजेक्ट को एसबीआई कैप से आर्थिक सहायता प्राप्त हो चुकी है।

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को सौंपे गए। इस प्रोजेक्ट के बन जाने से 1000 फ्लैट खरीदारों का खुद के आशियाने का सपना पूरा हो सकेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि स्वामी फंड से वित्तीय सहायता मिलने से ईको ग्रीन प्रोजेक्ट का निर्माण तेजी से हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के खरीदारों को जल्द ही अपना घर मिल सकेगा। साथ ही बकाया किस्त के रूप में प्राप्त धनराशि को प्राधिकरण विकास परियोजनाओं पर खर्च करेगा। उन्होंने कहा कि एसबीआई कैप से उन परियोजनाओं को ही स्ट्रेस फंड जारी होता है, जो बन पाने की स्थिति में होते हैं। एसबीआई कैप पूरी छानबीन करने के बाद ही फंड जारी करता है। उन्होंने कहा कि स्ट्रेस फंड पाने के लिए और भी बिल्डरों को आगे आना चाहिए। वे इसकी मदद से प्रोजेक्ट को पूरा करने और प्राधिकरण की बकाया रकम चुकाने की पहल करें। प्राधिकरण भी उनका सहयोग करने को तैयार है। सीईओ ने कहा कि फ्लैट खरीदारों को पजेशन दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने स्तर से प्रयास जारी रखेगा।

#ecogreenbuildtek #greaternoidaauthority  #ceoritumaheshwari  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *