Breaking News

greater noida news ग्रेनो के हर गांव व सेक्टर के घरों से उठेगा कूड़ा:-सीईओ

greater noida news ग्रेटर नोएडा(19नवंबर2022) विश्व शौचालय दिवस पर ग्रेनो की सीईओ रितु माहेश्वरी में 200 ट्वॉयलेट सीट लगाने के मिशन की शुरूआत की है इस मौके पर उन्होने नए साल में ग्रेटर नोएडा के हर गांव व सेक्टर में स्थित घरों से कूड़ा उठाए जाने का भी आशवासन दिया ।

ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क के सामने सेक्टर अल्फा वन की तरफ बने शौचालय के पास शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान से ग्रेटर नोएडा के कुछ सेक्टर व गांव अछूते हैं। नए साल की शुरुआत में ही इन गांवों व शहरों में घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 तक ग्रेटर नोएडा में 200 शौचालय सीट लगवाने का लक्ष्य तय किया गया है। शहर में 32 नए ट्वॉयलेट जल्द बनवाए जाएंगे। 19 ट्वॉयलेट बन चुके हैं और 11 निर्माणाधीन हैं। ये सभी बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) पर बनाए जाएंगे। इन 30 शौचालयों में 21 कॉमन व 9 पिंक ट्वॉयलेट हैं। इन पर करीब 3.72 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसके साथ ही सीईओ ने 32 नए शौचालयों के निर्माण की मंजूरी दे दी है।इनमें कॉमन व पिंक दोनों तरह के ट्वॉयलेट शामिल हैं । सीईओ ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि जहां पर भी पब्लिक टॉयलेट बन गए हैं उसका इस्तेमाल करें खुले में शौच न जाएं। सीईओ ने सभी निवासियों से ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता के नए मुकाम दिलाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के स्वच्छता अभियान से जुड़ने व खुले में शौच न जाने की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में शामिल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत का आगाज 2014 में किया गया। इस मुहिम से देशभर से लोग जुड़े हैं। इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता आई है। इस अवसर पर फीडबैक फाउंडेशन की टीम की तरफ से नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया । इस अभियान के तहत नए शौचालयों का निर्माण, रखरखाव व साफ-सफाई पर लोगों से सुझाव ले जाएंगे। इसके साथ ही खैरपुर गुर्जर में रैली व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया। ऐमनाबाद गांव में भी सेप्टिक टैंक के निर्माण, साफ-सफाई व रखरखाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट्स सलिल यादव, स्वच्छता अभियान  की सहयोगी संस्थाएं ईएंडवाई, एआईआईएलएसजी व फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद थे।

#worldtoiletday #noidanews  #greaternoidaauthority  #ceoritumaheshwari  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *