vending zone matter गाजियाबाद (16 नवंबर2022 ) गाजियाबाद नगर निगम में वेंडिंग जोन मामले पर विस्तृत चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिसमें टीवीसी कमेटी के पदाधिकारी, वसुंधरा जोन के स्ट्रीट वेंडर, डूडा विभाग के अधिकारी, अन्य संबंधित मौजूद थे l
वेंडिंग जोन को लेकर चल रहे विषय पर नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ गंभीरता से लगे हुए हैं जिसमें नियम से कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं जबकि वसुंधरा स्ट्रीट वेंडर भी अपना विषय नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रख रहे हैं जिसके चलते विस्तृत चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया बैठक में टीवीसी के मेंबर पार्षद राजीव शर्मा तथा राजेंद्र त्यागी ने भी टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक समय-समय पर करने के लिए कहा ताकि वेंडिंग जोन पर सही निर्णय लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही शीघ्र से शीघ्र की जाए ताकि स्ट्रीट वेंडरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
वसुंधरा जोन स्ट्रीट वेंडरों की जांच हेतु कमेटी गठन के नगर आयुक्त ने दिये आदेशनगर आयुक्त ने सभी पक्ष को सुनते हुए तथा वेंडिंग जोन पर विस्तृत चर्चा करते हुए वसुंधरा जोन वेंडरों की बात सुनते हुए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा, तथा दो टीवीसी मेंबर को लेते हुए कमेटी गठन का आदेश दिया
महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त ने लगातार स्ट्रीट वेंडरों की समस्या को समझते हुए नियम से कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को जारी किए हैं जिस पर कार्यवाही करने के लिए समय-समय पर टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक भी बुलाने के लिए लूटा अधिकारियों को कहा गया है ताकि शहर हित में बेहतर कार्य गाजियाबाद नगर निगम की देखरेख में कराया जा सके जिसके लिए माननीय पार्षदों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है जो कि सराहनीय है, बैठक में एसपी ट्रैफिक, एडीएम सिटी, तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे ।
#nitingour #ghaziabadnagarnigam #vandingzoneproblem #ghaziabadadministration #oppositionnews