nagar nigam ghaziabad गाजियाबाद (10 नवंबर 2022) डा नितिन गौड़ के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम निगम द्वारा समन्वय स्थापित कर विभागों की कार्यवाही से ना केवल शिकायत कर्ताओं के समस्याओं का समाधान हो रहा है बल्कि आपसी समन्वय से कार्य में भी तेजी आ रही है।
नगर आयुक्त डॉ नितिन का कहना है कि यदि निगम के विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान कराएंगे तो कम समय में बेहतर कार्य शहर हित में किया जा सकेगा इसीलिए आपसी समन्वय कर शहर की समस्याओं का समाधान कराएं जिसके लिए मौके पर निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैंl
इसी के तहत महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देशानुसार निर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण किया ताकि मौके पर आने वाली समस्याओं का समन्वय स्थापित करते हुए समाधान कराया जा सके मौके पर निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा साफ सफाई के साथ-साथ सड़क मरम्मत के कार्यों को भी देखा गया तथा संबंधित को कार्यवाही करने के लिए कहा मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश के समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करने पर औद्योगिक क्षेत्रों को धूल मुक्त करने के उपरांत सड़क मरम्मत की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए बताया गया निर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य रूप से लोहा मंडी औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया गया, निरीक्षण के दौरान कवि नगर लोहामंडी औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित हुए जिनके द्वारा अपनी अन्य अतिक्रमण संबंधित शिकायतों से भी निगम अधिकारियों को अवगत कराया गया।
#nagarnigamghaziabad #nagarayukt #nitingour