bijnor kiratpur news बिजनौर(26अक्तूबर2022)-किरतपुर में अवामी इमदादी सोसाइटी द्वारा एकबार फिर नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में आंखों के अलावा प्लास्टिक सर्जरी भी की गई। इस कैंप में 300 मरीजों की जांच की गई जिनमें 40 मरीजों को मोतिया बिंद के आप्रेशन के लिए चुना गया जबकि इनमें 15 मरीजों को प्लास्टिक सर्जरी किये जाने के लिए चुने गए इस कैंप का उद्घाटन डॉक्टर सिमरन, शाहिद अली खां, ने किया जबकि डॉक्टर एम जुनैद ने फीता काट कर किया कैंप मैं डॉक्टर सिमरन, डॉक्टर कुश एरेन, डॉक्टर आयुश, डॉक्टर मीनाक्षी, डॉक्टर एन एच मिर्ज़ा,डॉक्टर लक्ष्मी, डॉक्टर एम जुनैद, डॉक्टर एम बिलाल, डॉक्टर सुबोध गुप्ता, जर्नल मैनेजर परवेज़ इशरत, ब्रांच इंचार्ज वाहिद जमाल,यशपाल,धरमपाल, कैलाश,सरवर अली, गुलाम रसूल,अहमद अली, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद इज़हार,फिरोज इशरत सहित काफी लोग उपस्थित थे।
medicalcampinkiratpur #awamiimdadisociety #bijnornews #oppositionnews #azadkhalid #newswithviews