ghaziabad news
गाजियाबाद (2अक्तूबर 2022)-गाजियाबाद में गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर जिला गाजियाबाद के लोगों द्वारा श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान बापू के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए कहा कि सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गांधी से मिलती है साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से वोकल फॉर लोकल का जो नारा है, प्रदेश सरकार उस पर चलते हुए ग्राम स्वराज की परिकल्पना वोकल फॉर लोकल को कर रही है साथ ही उन्होने युवाओं से भी प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। यह दोनों एक विचार हैं, जिसे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गांधी विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गांधी से मिलती है। है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से हमको निरंतर स्तर पर उनके विचार आदर्शों से शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने जीवन में उतार कर अपने पथ पर आगे बढ़ना चाहिए जिससे कि समाज एवं प्रदेश तथा देश का विकास तीव्र गति के साथ संभव हो सके। इस अवसर पर उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि वह सादगी के एक उदाहरण हैं। उन्होंने देश को ‘जय जवान’ ‘जय किसान’ का नारा दिया। सादा जीवन उच्च विचार ही दोनों महापुरुषों की एक भारत में पहचान है।