-सरकार की दिशाहीनता के कारण बढ़ रही महंगाई:कामेश रतन
गाजियाबाद (24 अगस्त 2022)- महंगाई पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान महँगाई पर चर्चा के क्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी ग़ाज़ियाबाद के अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने आज पुरानी सब्जी मंडी घंटाघर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव तथा गाजियाबाद के प्रभारी कामेश रतन ने कहा हमारे देश में प्रजातंत्र है चुनी हुई सरकारों का फर्ज है कि जनहित में काम करे। जो सरकार जनहित को छोड़ कर पूंजीपतियों के इशारे पर महंगाई बढ़ाने का काम करे उस सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। आने वाले चुनाव में जनता एसी हिटलर शाही सरकार को खदेड़ कर सत्ता से बाहर कर देगी।
महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों तथा अनुभव हीनता के कारण महंगाई दिन प्रति दिन बेलगाम होकर बढ़ती जा रही है I आम आदमी का घर खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है I चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है I आम आदमी के घर में ईस्तेमाल होने वाला खाने पीने का समान की कीमतें आसमान को छू रही हैं यह सरकार चुनिन्दा पूंजीपतियों की सरकार है पूंजीपतियों के इशारे पर आम आदमी का गला घोंटने का काम हो रहा है I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमदत्त गुप्ता (उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी)अशोक धनकर, (महासचिव)कासिम प्रधान जी,युसुफ कुरेशी, आशु, दीपक पाल, अमित पाल, विक्की अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मोहित मदान, कोमल मदान, सरदार जग्गी, मुकेश इंदौर,डालचंद शर्मा आदि सैकड़ों व्यापारी तथा जनता के लोग मौजूद रहे। #bjpvscongress #ghaziabadpolitics #oppositionnews #opposition