नौ जरूरतमंदों को घुटने से पैर तक का कृत्रिम अंग व एक जरूरतमंद को पैर लगवाया जा रहा है
गाजियाबाद (20 अगस्त 2022)-इनरव्हील क्लब गाजियाबाद नॉर्थ की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की विजिट के उपलक्ष्य में शनिवार को कृष्णा सागर होटल राजनगर में समारोह का आयोजन किया । समारोह में क्लब की सैकडों सदस्यों ने भाग लिया और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन माला ऋषि का स्वागत किया गया। समारोह में क्लब की ओर से एक बडे प्रोजेक्ट की शुरूआत भी की गई। जिसके तहत नौ जरुरतमंद लोगों को घुटने से पैर तक का कृत्रिम अंग व एक जरुरतमंद को हाथ लगवाया जाएगा। कृत्रिम अंग व हाथ लगाने का कार्य जीवन आशा अस्पताल व दिव्यांग पुर्नवास केंद्र द्वारा किया जाएगा और इसके लिए संस्था द्वारा जीवन आशा को धनराशि भी दे दी गई। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन माला ऋषि ने कहा कि जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग लग जाने के बाद वे अपना जीवन सामान्य लोगों की तरह ही यापन कर सकेंगे। क्लब का यह कार्य अन्य लोगों को भी दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आने को प्रेरित करेगा। क्लब की पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व पास्ट एसोसिएशन सैक्रेटरी संगीता भारती ने बताया कि क्लब की मदद से एक दिव्यांग को पैर लगवाए जाने के बाद उसको गुरूग्राम में एक अच्छी नौकरी भी लग गई है। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल की पत्नी दीपा अग्रवाल ने भी क्लब के कार्यो की सराहना की। समारोह में व्यापार मंडल के चेयरमैन देवेंद्र हितकारी, अरविंद भारती आदि को सम्मानित किया गया। जीवन आशा अस्पताल की तरफ से रंजनी, प्रिंस, सचिन, जय कुमार व विकास की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लब की अध्यक्ष वीणा मित्तल, सचिव आशी सिंघल, एसोसिएट प्रेंसीडेंट सुरजीत कौर, कोषाध्यक्ष दीपिका बाली, दीपा गोयल, एडीटर सुगंधा भारती, सदस्य अंजू रंजन गुप्ता समेत सभी सदस्यों ने समारोह में सहयोग दिया। जीवन आशा अस्पताल की सीनियर मैनेजर व एडमिन इंचार्ज निधि शर्मा, संजय जैन, अशोक जैन, संदीप आदि भी मौजूद रहे। #ghaziabadnews #oppositionnews #ngo #ngonews #ghaziabadngonews