-फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
गाजियाबाद (20 अगस्त 2022)- यहां के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
इस बारे में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई है और आपने काफी जड़ रूप धारण कर लिया है। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गई और लाइन से गुजर रही विद्युत लाइन पर विद्युत की आपूर्ति बंद कराई गई और उसके बाद आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। उन्होंने बताया कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचती बड़ी दुर्घटना हो सकती थी आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। #oppositionnews #ghaziabadnews #trainfire #fireintrain #sahibabadrailwaystationfire #sahibabadnews