लोनी ग़ाज़ियाबाद (8 जुलाई 2022)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि जनता अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए अफसरों के दर पर चक्कर न लगाए, बल्कि प्रशासन खुद जनता तक पहुंचे। सीएम योगी चाहते हैं कि जनता को राहत दिलाने और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रशासन ही जनता के द्वार तक जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। इसी कड़ी में गाजियाबाद प्रशासन के तमाम अफसर लोनी क्षेत्र में पहुंचे ताकि उनकी समस्याओं को हल किया जा सके। शनिवार को जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सरकार के इसी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. द्वारा थाना लोनी में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। गाजियाबाद के डीएम-एसएसपी ने थाना लोनी में जन शिकायतों का निस्तारण कराया। जन सामान्य की शिकायतों का निराकरण करने के लिए प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ताकि जहां तक संभव हो सके पंचायती तरीके से समझौते के आधार पर आपसी विवाद निपटाएं जाएं।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने गंभीर मामलों में टीम गठित कर मौके पर साक्ष्यों की रोशनी में समस्या का निस्तारण किये जाने को कहा । साथ ही एसएसपी मुनिराज जी. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन सामान्य की शिकायतों के निराकरण एवं निस्तारण को लेकर निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। शनिवार को थाना लोनी पर पहुंचकर थाना समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि थाना स्तर पर अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए। जहां तक संभव हो सके पंचायती तरीके से समझौते के आधार पर आपसी विवाद निपटाएं जाएं। भूमि विवाद से जुड़े मामलों को राजस्व कर्मी एवं पुलिस संयुक्त रुप से उभयपक्षों को सुन निष्पक्षता के साथ निराकरण करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने कहा कि शासनादेश के तहत प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। आज दोनों अधिकारी थाना लोनी परिसर में आयोजित समाधान दिवस में जन शिकायतें सुन रहे थे। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया और शेष शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करने का आदेश अधीनस्थों को दिए। अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल के मुताबिक इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामूली विवाद होने के बाद पीड़ित सीधे थाना स्तर पर ही शिकायत लेकर पहुंचता है लिहाजा यहीं पर दोनों पक्षों को बुला कर मामले का निस्तारण किया जाना चाहिए। जहां तक संभव हो सके आपसी समझौते के आधार पर ही विवाद का निस्तारण किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया, कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनी जानी चाहिए। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गंभीर प्रकरणों के मामलों में टीम गठित कर मौके पर जाकर साक्ष्यों की रोशनी में पारदर्शिता के साथ उभयपक्षों को संतुष्ट करते हुए समस्या का निस्तारण कराया जाए। #lonighaziabadnews #lonighaziabad #thanadivasinup #thanadivas #ghaziabadnews #oppositionnews #rakeshkumarsinghdmghaziabad #rakeshkumarsinghdm #rakeshkumarsingh #munirajgssp #munirajg #munirajgips #ghaziabadnews
Tags:ghaziabad newsloni ghaziabadloni ghaziabad newsmuniraj gmuniraj g sspmunirajg ipsOpposition newsrakesh kumar singhrakesh kumar singh dmrakesh kumar singh dm ghaziabadthana divasthana divas in up