OPPOSITION NEWS
किसान पर मेहरबान मीडिया #गाजियाबाद के #मसूरी_थाना में #आईएएस_अफसर समेत कई लोगों के खिलाफ #धोखाधड़ी और #साजिश रचने की #एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन इस मामले की पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये, जिनमें सबसे गंभीर बात यह थी कि एक #किसान की करोड़ों की #भूमि_अधिग्रहण की गई और उसके एवज़ उसको कुछ मुआवज़ा और एक छोटा सा प्लाट दिया गया और उसी किसान के खिलाफ अब धोथाधड़ी का #मामला भी #दर्ज कर लिया गया। आखिर कहां जाए किसान। #oppositionnews #opposition_news #farmers #ghaziabadnews #ghaziabadpolice #ghaziabadcrime
